मेरठ, अक्टूबर 31 -- सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे सड़क चौड़ीकरण और यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। पुलिया ध्वस्तीकरण के दूसरे दिन भी हालात में सुधार नहीं दिखा। बुधवार से शुरू हुए इस कार्य के कारण गढ़ रोड समेत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से शाम तक वाहन रेंगते नजर आए, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ नियंत्रित करने को रूट डायवर्जन लागू किया, लेकिन वैकल्पिक मार्ग प्रभावी साबित नहीं हुए। डायवर्जन के चलते सोहराब गेट बस डिपो से आने-जाने वाली बसों को हापुड़ अड्डा चौराहा, एल-ब्लॉक तिराहा होते हुए तेजगढ़ी चौराहे से गढ़मुक्तेश्वर की ओर भेजा गया। मार्ग पर वाहनों की अधिकता से एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर और तेजगढ़ी चौराहे पर भारी जाम लग गया। मेडिकल गढ़ रोड...