मेरठ, नवम्बर 7 -- गढ़ रोड स्थित हारमनी होटल के पास क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। पुलिस-प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। निर्देशों के अनुसार, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, खतौली और देहरादून की ओर से आने वाली रोडवेज बसों व भारी वाहनों को हापुड़ अड्डा चौराहे से एल-ब्लॉक तिराहा की ओर डायवर्ट किया गया है। वहीं, ताज डिपो, आगरा, अलीगढ़, हाथरस और इटावा से आने वाली रोडवेज बस व भारी वाहन एल-ब्लॉक तिराहा होते हुए हापुड़ अड्डा से बेगमपुल की दिशा में जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...