मेरठ, अक्टूबर 30 -- सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण और यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य शुरू होने के चलते प्रशासन ने गढ़ रोड पर होटल हारमनी के पास आबूनाले की पुरानी पुलिया को तोड़ने का कार्य शुरू किया। इसके चलते मार्ग को दोनों ओर से बंद कर दिया गया। गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक गढ़ रोड बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह सील रही। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया, लेकिन इसके बावजूद शहर के कई हिस्सों में जाम के हालात बने रहे। मंगलवार देर रात से जेसीबी की मदद से पुलिया ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया था। देर रात पुलिया का आधा हिस्सा गिरा दिया गया, जबकि बुधवार सुबह शेष हिस्सा तोड़ा गया। पुलिया टूटने के बाद गढ़ रोड से गुजरने वाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया। अब अगले 34 दिन तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ट्रै...