हापुड़, अक्टूबर 29 -- देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुधवार को एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह को राहगीर गढ़ रोड से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क पर पड़े एक व्यक्ति पर पड़ी। पास में जाकर देखा तो वह मृत हालत में था। सड़क पर शव मिलने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। जिन्होंने देहात थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। क...