मेरठ, अक्टूबर 29 -- संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति पदाधिकारी एवं सदस्य, अध्यक्ष विपुल सिंघल और महामंत्री मदनलाल के नेतृत्व में गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन के पास पुलिया तोड़े जाने के विरोध में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगर निगम के चीफ इंजीनियर पीके सिंह के निरीक्षण के बाद निर्णय लिया कि रुड़की से इंजीनियर बुलाकर तकनीकी अध्ययन के बाद तय किया जाएगा किस प्रकार पुलिया का निर्माण किया जाए, ताकि यातायात बाधित न हो और कार्य भी सुचारु रूप से हो सके। व्यापारियों के विरोध के चलते फिलहाल पुलिया तोड़ने का काम रुक गया है। व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड योजना के तहत इस पुलिया को तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। वर्तमान में पुलिया की चौड़ाई मात्र 14 मीटर है, जिसे 30 मीटर से अधिक चौड़ा किए जाने की योजना है। विपुल सिंघल...