हापुड़, जुलाई 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। सावन माह के दूसरे सप्ताह में कांवड़ यात्रा चरम पर है। गढ़ रोडवेज बस स्टैंड से मंगलवार को एक के बाद एक कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर रवाना हुए। गांव लुहारी, बहादुरगढ़, सदरपुर, सैदपुर समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचे और बोल बम, हर-हर महादेव के नारों के बीच पवित्र यात्रा पर निकल पड़े। श्रद्धालुओं के जत्थों में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। यात्रा में शामिल शिवभक्तों ने केसरिया वस्त्र धारण कर, कंधे पर कांवड़ उठाए और चेहरे पर भक्ति भाव लिए हरिद्वार की ओर निकल पड़े। मंगलवार की शाम तक रोडवेज से कुल पांच बसे हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी थीं। गांव लुहारी के संजय, प्रतीक, राहुल, सोहन, विक्की, ललित, रामपाल, मुकेश और राकेश ने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगाजल ...