हापुड़, जून 30 -- गढ़ रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यकरण और विकास कार्य जारी हैं। लेकिन यह कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन की सुस्ती के चलते स्टेशन पर न तो निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से हो रहा है और न ही यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में कोई ठोस सुधार दिख रहा है। हाल ही में मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम ने गढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। इसके बावजूद धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है, प्लेटफॉर्म अधूर...