हापुड़, अक्टूबर 1 -- गढ़मुक्तेश्वर। शारदीय नवरात्र के तहत चल रही रामलीला में मंगलवार रात कुंभकरण वध का भव्य मंचन किया गया। भगवान श्रीराम और राक्षस कुल के महाबली कुंभकरण के बीच हुए युद्ध के दृश्य ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मंचन देखते समय पूरा पंडाल जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी ने राम दरबार की आरती कर किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष रुपेश पंडित, महामंत्री नितिन जैन, कोषाध्यक्ष सतबीर चौहान, सह कोषाध्यक्ष रुचिर जै, जतिन, पिंटू, राकेश, बलवीर सिंह, लता केवट, तारा केवट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रामलीला मंचन में दिखाया गया कि कैसे कुंभकरण युद्धभूमि में उतरा और अपनी पराक्रम शक्ति से वानर सेना को परास्त करने लगा। इस दृश्य में कलाकारों ने कुंभकरण की विशाल...