हापुड़, अक्टूबर 1 -- गढ़ की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार रात श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंचन की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा राम दरबार की आरती और पूजा-अर्चना से हुई। रामलीला अध्यक्ष रूपेश पंडित, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु नागर, सतबीर चौहान, रुचिर गुप्ता, नितिन जैन, धनवंत जैन, पवन जैन, जतिन शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश पंडित सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधिवत आरती कर मंचन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुलोचना सती प्रसंग और अहिरावण वध का जीवंत मंचन प्रस्तुत किया गया। कथा के अनुसार, अहिरावण रावण का मायावी भाई था जिसने युद्ध के दौरान प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को पाताल लोक ले जाकर बंदी बना लिया था। अहिरावण की पत्नी सुलोचना अपने सतीत्व और भक्ति से परम आदर्श रूप में सामने आई। मंचन में दिखाया गया कि कैसे भगवान हनुमान अपने अदम्य साहस और श...