हापुड़, सितम्बर 29 -- शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर की ऐतिहासिक रामलीला में सोमवार रात अंगद-रावण संवाद का मंचन हुआ। राम भक्त अंगद के अदम्य साहस और रावण की हठधर्मिता के बीच हुए इस संवाद ने दर्शकों को धर्म और अधर्म की स्पष्ट तस्वीर दिखाई। मंचन के दौरान मैदान में मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर धार्मिक प्रसंग का आनंद लेते रहे। परंपरा के अनुसार मंचन से पूर्व अतिथियों और समाजसेवियों ने रामदरबार की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जैसे ही संवाद का मंचन शुरू हुआ, पूरा मैदान भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने प्रसंग को गहराई से आत्मसात किया। संवाद के दौरान अंगद की वीरता और रावण के घमंड का चित्रण इतना सजीव रहा कि तालियों और जयकारों से मैदान गूंज उठा। नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों और कस्बों से भी लोग इस मंच...