हापुड़, सितम्बर 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के बारहदरी रामलीला मैदान में मंगलवार को रामलीला का रंगारंग मंचन हुआ, जिसमें दशरथ विलाप को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया। मंचन से पहले श्रीराम दरबार की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के समाजसेवी मदनपाल चौधरी, जितेंद्र सिंह, सुशील प्रधान और प्रेम मंडित समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंचन में दर्शकों को राम-केवट प्रसंग का दृश्य भी देखने को मिला, जिसमें भगवान राम अपने जीवन के प्रारंभिक संघर्षों और त्यागों का परिचय देते दिखे। दशरथ मरण के दृश्य में पिता के दुख और पुत्र के भावुक संवेदनाओं को कलाकारों ने अत्यंत मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रूपेश पंडित ने बताया कि इसका उद्देश्य केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करना ही नहीं, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों ...