गिरडीह, जुलाई 23 -- गिरिडीह। गढ़ मोहल्ला पचंबा पिछले एक सप्ताह से बिजली के बगैर जी रहा है। बिजलीविहिन इस मोहल्ले की आबादी लगभग 1500 सौ है। इसके बावजूद मोहल्ले के घरों को शहर से नहीं, ग्रामीण फीडर से विभाग बिजली दे रहा है, जबकि पचंबा की आबादी को शहर के फीडर से बिजली मिलती है, लेकिन गढ़ मोहल्ला को ग्रामीण फीडर से बिजली देने और बीते एक सप्ताह से मोहल्ले में बिजली नहीं रहने पर लोग आक्रोशित हैं। मनोज गुप्ता ने कहा कि मामूली फाल्ट लगता है। इस कारण पिछले एक सप्ताह से मोहल्ले में बिजली नहीं है। ग्रामीण फीडर होने से बिजली और इसके कर्मी नियमित बिजली देने पर गंभीर नहीं दिखते हैं, इससे लोग आक्रोशित हैं। उमस और गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोग बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...