हापुड़, अगस्त 9 -- शुक्रवार की शाम तक भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा और अब यह खतरे के निशान 199.33 मीटर से ऊपर बह रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार शाम तक जलस्तर 199.48 मीटर दर्ज किया गया। जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में हडक़ंप मच गया। गंगा का पानी अब गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है। वहीं, बिजनौर बैराज से 1.10 लाख क्यूसिक पानी और छोड़ा गया है। खादर के गांव कुदैनी की मढैया, रेते वाली मढैया, गंगानगर, शाकरपुर, गड़ावली, लठीरा, चकलठीरा और नयाबांस जैसे गांवों में पानी आबादी तक पहुंच चुका है। इन गांवों के खेतों में खड़ी हजारों बीघा फल और सब्जी की फसल पानी में बह गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। शाकरपुर में स्थित पुलिया गंगा के तेज बहाव के कारण टूट गई, जिससे गांव का संपर्क मुख्य म...