हापुड़, जुलाई 14 -- मंगलवार सुबह से नेशनल हाईवे 09 की दोनों लेन पर वाहनों का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया है। ब्रजघाट से गंगाजल भरकर लौट रहे हजारों कांवडि़ए हर हर महादेव के जयघोष के साथ अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ते नजर आए। वहीं, हाईवे पर पुलिस भी कांवडिय़ों की सुरक्षा में लगातार गश्त कर रही है। जिससे कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके। रात भर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार अपनी टीम के साथ हाईवे पर मुस्तैद दिखाई दिए। ब्रजघाट, मुरादाबाद रोड, गंगा पुल, अल्लाबख्शपुर कट और हाईवे किनारे शिविरों के आसपास पुलिस की विशेष तैनाती रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी रात सेवा और सतर्कता से ड्यूटी निभाई। अब पुलिस ने अगले पड़ाव में प्रशासन ने आगामी 19 से 25 जुलाई तक वन वे और रूट डायवर्जन लागू करने का फै...