हापुड़, अक्टूबर 8 -- नेशनल हाईवे 09 के व्यस्ततम इलाके स्याना चौपला स्थित पुलिस चौकी के आसपास अतिक्रमण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। चौकी के ठीक सामने ही डग्गामार कार चालक और बस संचालक यात्रियों को बैठाने और उतारने के लिए अपनी गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं, जिससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस चौकी के सामने हो रहे इस अव्यवस्थित अतिक्रमण से जहां राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है, वहीं आस-पास के दुकानदार भी यातायात जाम से परेशान हैं। नगर निवासी राजकुमार चौहान का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत पुलिस प्रशासन की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। चौकी के सामने से गुजरना तो जैसे लोगों के लिए रोजाना की मुसीबत बन चुका है। स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत होती...