हापुड़, सितम्बर 27 -- शनिवार को किठौर में बीडीसी सदस्य प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी रोबिन पहले से ही गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक मामले में वांछित चल रहा है। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को गढ़ थाना क्षेत्र के नानपुर गांव निवासी शिवम गांव के ही एक सैलून पर बाल कटवाने गया था। आरोप था कि उसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते आरोपी रोबिन, राहुल और विनीत ने वहां कई राउंड फायरिंग की थी। गनीमत रही कि शिवम बाल-बाल बच गया। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार को रोबिन ने किठौर क्षेत्र में बीडीसी सदस्य प्रमोद को निशाना बनाया। उसने गोलियों से भूनकर बीडीसी सदस्य प्रमोद को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ...