हापुड़, सितम्बर 27 -- नगर की ऐतिहासिक रामलीला में शुक्रवार रात सीता हरण और शबरी प्रसंग का मंचन हुआ। मंचन को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राम दरबार की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ स्तुति सिंह का समिति पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। रामलीला में पहले शबरी प्रसंग का मंचन हुआ, जिसमें भगवान राम वनवास के दौरान आदिवासी भक्त शबरी के आश्रम पहुंचे। शबरी ने अपने श्रद्धा भाव से भगवान को बेर अर्पित किए, जिसे राम ने बड़े प्रेम से स्वीकार किया। यह प्रसंग भक्ति और आस्था के महत्व को दर्शाता है। इसके बाद सीता हरण का मंचन हुआ। इसमें रावण ने साधु का वेश बनाकर माता सीता से भिक्षा मांगी और छल से उनका अपहरण कर लिया। मंचन के दौरान जयकारों की गूंज और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रामलीला मंचन के बीच ...