हापुड़, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र की मेरठ रोड पर बने गहरे गड्ढे अब जानलेवा रूप ले चुके हैं। बरसात के बाद से सडक़ पर बने ये गड्ढे लगातार गहरे होते जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग अब तक बेखबर है। हालत यह है कि छोटी गाडिय़ां तो दूर, दोपहिया वाहन चालक भी इस मार्ग से गुजरने से कतराने लगे हैं। पानी की निकासी न होने के कारण इन गड्ढों में जलभराव बना रहता है। सडक़ पर जगह-जगह भरे पानी के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को यह पता नहीं चलता कि कहां गड्ढा है और कहां समतल सडक़। आए दिन फिसलने और गिरने की घटनाएं हो रही हैं। कई बार तो स्कूली बच्चे भी इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं। यह सडक़ गढ़ के कई गांवों को जोड़ती है, इसलिए रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण, मजदूर और छात्र इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। बावजूद इसके एनएचएआई अब तक इसकी मरम्मत की सुध नहीं ली। स्थ...