हापुड़, जून 29 -- गढ़ नगर में कोतवाली रोड पर रविवार को एक बंदर ने एक राहगीर पर अचानक हमला कर दिया। जो दांत की दवा लेने के लिए बाजार आया था। बंदर के हमले से लोगों में रोष व्याप्त है। नगर के एक मोहल्ले में रहने वाला राजू रविवार को एक डेंटल क्लीनिक पर आया हुआ था। वहां से वापस जाने के दौरान रास्ते में एक पेड़ से अचानक एक बंदर नीचे कूदा और उसके पैर पर काट लिया। घायल अवस्था में राजू को तुरंत पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर राजू को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया है और उसकी हालत स्थिर है। लोगों ने बताया कि कोतवाली रोड समेत आसपास के कई क्षेत्रों में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका इस समस्या को नजरअंदाज कर रही है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न...