हापुड़, सितम्बर 27 -- महिला सशक्तिकरण के तहत शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को एक दिन के लिए थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गढ़ कोतवाली में डीएम स्कूल की कनिका, बहादुरगढ़ थाने में स्वतंत्रत भारत इंटर कॉलेज की अंशिका और सिंभावली थाने में आरएसके इंटर कॉलेज की छात्रा नैंसी को एक दिन के लिए कोतवाल बनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस कार्यप्रणाली को नज़दीक से देखा और खुद भी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। वहीं चौकी प्रभारी की भूमिका तरुना, कृतिका और रशदीप ने निभाई। मीडियाकर्मी की जिम्मेदारी नमन, अनुष्का, माही और नंदिनी को दी गई, जबकि जनता की भूमिका आराध्या, अनुष्का, सृष्टि, अंशिका, जया, कणिका, गुंजन और स्वाति ने निभाई। छात्राओं ने कहा कि यह अनुभव उनके आत्मविश्वास ...