हापुड़, जुलाई 2 -- दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 किनारे बनी सर्विस रोड पर जलभराव ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हाल की बारिशों के बाद सर्विस रोड पर पानी भर गया है, जिससे हजारों लोगों को रोजाना आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गढ़ में स्याना चौपला, अठसैनी अंडरपास में पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई और संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण सड़क किनारे बने नालों की सफाई नहीं हो रही और कई स्थानों पर अतिक्रमण के चलते जलनिकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। इससे बारिश का पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे सड़कें चलने लायक नहीं रह जातीं। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों, दुकानदारों और दफ्तर आने-जाने वाले कर्मचारियों को हो रही है। बारिश होते ही सर्विस रोड कीचड़ और गंदे पानी से लबालब हो जाती है, जिससे बाइक...