हापुड़, नवम्बर 11 -- गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ नगर में सफाई व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है। आधा दिन बीत जाने के बाद भी कई इलाकों से कूड़ा नहीं उठ रहा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आर्य समाज मंदिर के पास कूड़े का बड़ा ढेर रोजाना लगा रहता है, जिसकी दुर्गंध आसपास के निवासियों और दुकानदारों को खूब परेशान कर रही है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। कूड़े के ढेर पर गोवंश का घूमना आम बात बन गई है। गाय-भैंसें कूड़े में खाने की तलाश में इधर-उधर भटकती रहती हैं, जिससे सडक़ पर जाम और दुर्घटना की स्थितियाँ पैदा हो जाती हैं। कई बार गोवंश अचानक सडक़ पर आ जाने से दोपहिया वाहन चालकों को संभलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारी समय से कूड़ा उठाने नहीं आते, जि...