हापुड़, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। गुरुवार देर रात एसडीएम श्रीराम यादव ने गांव शाहपुर के जंगल क्षेत्र में छापा मारकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया, जो अंधेरे का फायदा उठाकर मिट्टी की खुदाई कर रही थीं। गांव शाहपुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खेतों और सरकारी भूमि से मिट्टी निकालकर बेचने का काम कर रही थीं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम श्रीराम यादव ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। अधिकारियों को देखते ही खनन कर रहे युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। एसडीएम ने बताया कि मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बरामद की गई हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर गढ़ थाने में खड़ा कराया गया है। उन्होंने कहा कि अ...