हापुड़, सितम्बर 27 -- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल योजना ब्लॉक के कई गांवों में अधूरी पड़ी है। गांवों में बोरिंग तो कर दी गई है, जमीन भी उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन पानी की टंकियों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस वजह से ग्रामीण स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं और मजबूरी में दूषित नलों का पानी पीने को विवश हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। टंकी निर्माण और जलापूर्ति कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। भगवंतपुर ग्राम प्रधान सरजीत सिंह ने बताया कि गांव में जल निगम को टंकी बनाने के लिए जमीन दे दी गई थी और बोरिंग भी कर दी गई, लेकिन पानी की टंकी का निर्माण अब तक नहीं कराया गया। नयागांव प्रधान सुशील का कहना है कि उनके गांव में भी बोर...