हापुड़, जनवरी 15 -- नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन कार्यकारणी ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करते हुए अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों के हित में हरसंभव कदम उठाने का संकल्प दोहराया। नगर के मीरा रेती में स्थित कचहरी परिसर में गुरुवार को गढ़ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अशरफ अली और संचालन मोहसिन ने किया। समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारणी से जुड़े अध्यक्ष कुंवरपाल सिंह, उपाध्यक्ष अनिल गौतम, सचिव प्रदीप त्यागी, सह सचिव संदीप निषाद, कोषाध्यक्ष, सबीहा चौधरी, पुस्तकालय सचिव लाखन सिंह, मीडिया प्रभारी सबीला परवीन समेत पांच कार्यकारणी सदस्यों को पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों के हित में हरसंभव कदम उठाए ...