हापुड़, अक्टूबर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घोषियान में हुए पथराव के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने पर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इस घटना में एक युवक घायल हुआ था, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। 3 अक्टूबर को पीडि़त भरत राणा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि मोहल्ला मीरा रेती और लठीरा गांव के करीब एक दर्जन युवक उनके घर में घुस आए थे। आरोप है कि उन्होंने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उनके घर का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ। इस दौरान गांव का युवक राजेंद्र, जो दशहरा मेला देखने के बाद घर लौटा था, पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गया। भरत राणा का कहना है कि पुलिस ने घटना के बाद उनका मेडिकल परीक्षण तो कराया, लेकिन अब तक न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही किसी आरोपी को पकड़...