हापुड़, फरवरी 15 -- गढ़ पालिका की बोर्ड बैठक में नारेबाजी के बीच विकास के प्रस्तावों पर बहुमत को देखते हुए मुहर लगा दी गई। नाराज सभासदों ने हंगामा करते हुए चेयरमैन के खिलाफ नारे लगाए तो पालिका बोर्ड बैठक में जमकर शोरगुल होने लगा, जिस पर चेयरमैन द्वारा विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत कर बैठक को समाप्त किया गया। जिस पर भडक़े सभासद अपनी शिकायत लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए। गढ़ के मीरा रेती क्षेत्र में स्थित नवीन पालिका कार्यालय में शनिवार की सुबह चेयरमैन राकेश बजरंगी की अध्यक्षता और ईओ मुक्ता सिंह के संचालन में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की कार्रवाई प्रारंभ होते ही सभासद अंकित कंसल, लक्ष्मी यादव, अरुण गौड़, इकराम नूर, विनय सागर, प्रदीप निषाद, विनय यादव बुरी तरह भडक़ गए, जो हंगामा करते हुए चेयरमैन के खिलाफ नारे लगाने लगे। चेयरमैन ...