हापुड़, अक्टूबर 27 -- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गढ़मुक्तेश्वर में लग रहे कार्तिक मेले पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अमरोहा और हापुड़ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्तिक मेले के साथ-साथ तिगरी में भी मेला लगता है। दोनों मेलों को एक करने की प्लानिंग बनाई जाए, ताकि मेले को भव्य बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने इससे पहले मेला स्थल पहुंचने पर सर्वप्रथम गंगा में दूध चढ़ाया और पूजा अर्चना की। इसके बाद घाट और सदर बाजार का निरीक्षण किया। करीब 1.26 घंटे तक मुख्यमंत्री मेला स्थल पर ठहरे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक मेले में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अधिकारियों ने पूछा कि मेले में सेक्टरवार क्या प्लानिंग बनाई गई है। ट्रैफिक की क्या प्...