हापुड़, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा लंबे समय से लंबित मांगों और समस्याओं के समाधान न होने के विरोध में शनिवार को गढ़ तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने प्रदर्शन किया। संघ ने बताया कि 05 अक्टूबर 2025 को हुई प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत 13 अक्टूबर और 27 अक्टूबर 2025 को शासन को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था कि पिछले 6 वर्षों से लेखपाल संवर्ग की घोर उपेक्षा की जा रही है। लेखपालों का का कहना है कि 2016 से 2019 के बीच परिषद और शासन स्तर पर कई बार सहमति बनी, कार्यवृत्त तैयार हुए और संस्तुतियां भेजी गईं, लेकिन पिछले 9 वर्षों में सैकड़ों पत्राचार और वार्ताओं के बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। 01 नवंबर को सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया था, जिसमें 15 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। लेखपालों...