हापुड़, अक्टूबर 8 -- नगर के व्यस्ततम आंबेडकर चौपला पर बुधवार को बाइक चालकों के बीच मामूली साइड देने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई। घटना का वीडियो वहां मौजूद एक राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अचानक हुई झड़प से कुछ देर के लिए चौपला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। झगड़े में शामिल आरोपियों की पहचान शाहरुख निवासी अल्लाबख्शपुर और सोमीन अली निवासी मोहल्ला नाजिम कॉलोनी गढ़ के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिलों को भी सीज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मनोज बालियान का कहना है कि चौपला पर अतिक्रमण के कारण अक्सर ऐसे ...