हापुड़, अक्टूबर 30 -- गढ़ गंगा मेले के मेरठ सेक्टर में रविवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक तंबू में सो रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दीं। फायरिंग की आवाज से श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पांच नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घायल युवक सन्नी निवासी जलालाबाद, मुरादनगर जिला गाजियाबाद अपने परिजनों के साथ गढ़ गंगा मेले में स्नान के लिए आया था। उनका परिवार मेरठ सेक्टर में बने तंबू में ठहरा हुआ था। बताया गया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अचानक गांव के ही सुमित, राहुल, गौरव, नितिन और अर्चित अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। पीडि़त पक्ष...