हापुड़, नवम्बर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले में अब केवल श्रद्धा ही नहीं, बल्कि उल्लास और मनोरंजन का रंग भी घुलने लगा है। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु झूलों और मीना बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। सोमवार को मेला स्थल पर बच्चों और महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। जगह-जगह लगे झूले, बच्चों के खेल, गुब्बारे और खिलौनों की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मीना बाजार में घरेलू सामानों से लेकर सजावटी वस्तुओं तक का मेला लगा है। महिलाएं मनपसंद चीजें खरीदने में मशगूल दिखीं। वहीं, युवाओं ने झूलों का आनंद लिया। शाम के समय जैसे ही लाइटें जलीं, मेले की रौनक और बढ़ गई। हर ओर उल्लास और चहल-पहल का माहौल नजर आया। खाद्य सामग्री की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जलेबी, कचौड़ी, आलू टिक्की, चाट, समोसा और रबड़ी का स्वाद लेने के लिए श्रद्धालु घंटो...