हापुड़, अक्टूबर 29 -- गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले प्रसिद्ध गढ़ गंगा मेले को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मंगलवार को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ रिजर्व पुलिस लाइन गढ़ मेला हापुड़ में अधिकारियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी, जोनल/सैक्टर प्रभारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। डीआईजी ने मेले की सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पीएसी की कुल 12 नावों का चार्ट तैयार कर सभी पर लाइफ जैकेट, लाउड हेलर व टॉर्च उपलब्ध कराई जाएं। वर्जित क्षेत्र में भी सुरक्षा हेतु नाव तैनात की जाए। गहरे पानी वाले क्षेत्रों में ला...