हापुड़, नवम्बर 1 -- गढ़मुक्तेश्वर। मुजफ्फरनगर के बगराह आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने मेले में केवल हिंदू समाज की ओर से खाद्य व्यंजन की दुकानें लगाने की बात कही। शनिवार को मेला स्थल जा रहे महाराज को पुलिस ने गढ़ चौपले पर रोक लिया। पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझा बुझाकर वापस भेज दिया। स्वामी यशवीर महाराज इस मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक करने गढ़ गंगा मेला स्थल की ओर जा रहे थे। तभी गढ़ चौपले पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया और समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी समुदाय को निशाना बनाना नहीं, बल्कि खाद्य सामग्री की शुद्धता और स्वच्छता पर ध्यान आकर्षित करना था। उन्होंने कहा कि कुछ मौकों पर अन्य समुदाय के लोगों द्वारा भोजन सामग्री से छेड़छाड़ की शिकायतें आई हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। वहीं सामाज...