हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़ मेला। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान प्रदेश की सभी जेलों में गंगा जल भेजा गया था। जिसके अन्तर्गत मेरठ की चौधरी चरण सिंह कारागार में भी गंगा जल के पांच घड़े पहुंचे थे। उसी तर्ज पर छात्र नेता गढ़ से गंगा जल लेकर गए है। जिसको जेल में देकर बंदियों को गंगा स्नान कराया जाएगा। छात्रनेता विनीत चपराणा ने बताया कि सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए गढ़ गंगा मेला आए थे। मंगलवार को अपने साथियों के साथ गंगा स्नान के बाद गंगा जल लेकर मेरठ गए है। गंगा जल की कैनी मेरठ की जेल में जेलर को दी जाएगी। जिससे प्रयागराज की तरह गढ़ गंगा के जल से भी जेल में बंदी गंगा स्नान तथा आचमन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...