हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़मुक्तेश्व। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने गढ़ गंगा मेला स्थल और ब्रजघाट पहुंचकर घाटों का पैदल भ्रमण किया तथा सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। एसपी ने घाटों पर तैनात पुलिस बल, गोताखोरों और सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्नान के दौरान भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न रहे। एसपी ने कहा कि मेले में आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस चौकियों, यातायात मार्ग और नियंत्रण कक्ष की भी स्थिति देखी। उन्होंने क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभा...