देहरादून, नवम्बर 3 -- गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था की ओर से क्लेमनटाउन क्षेत्र में पांच दिवासीय गढ़ कौथिक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में लोककलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति से रंग जमाएंगे। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था के अध्यक्ष ओपी बहुगुणा व सचिव दीपक नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर से शुरू हो रहा गढ़ कौथिक 9 नवंबर तक आयोजित होगा।गढ़ कौथिक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवंत प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए जाएंगे। पौड़ी, टिहरी, चमोली समेत अन्य जिलों से लोग आकर इस कार्यक्रम में शिरकत। गढ़ कौथिक में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया जाएगा। सचिव दीपक नेगी ने बताया कि समीति की ओर से आयोजित यह 23वां आयोजन है। कौथिक के समापन अवसर 9 नवंबर को सीएम पुष्कर धामी बतौर मुख्य अतिथि, चेयरमैन ग्राफिक ऐरा प्रो....