देहरादून, नवम्बर 8 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में गढ़वाल भ्रातृ मंडल की ओर से क्लेमेनटाउन में चल रहे पांच दिवसीय 'गढ़ कौथिक' के चौथे दिन मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोशल बलूनी स्कूल के बच्चों और उसके पश्चात गढ़वाल भ्रातृ मंडल के बच्चों और मातृशक्ति ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी। सायंकाल में लोक कलाकार धनराज, रेणुबाला के गढ़वाली गीतों पर दर्शक झूम उठे। हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने लोगों को खूब हंसाया। मेले में प्रदेश की लोकसंस्कृति, पारंपरिक कला, वेशभूषा और लोकसंगीत की झलक दिखाती हस्तशिल्प, लोककला और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिससे स्थानीय कारीगरों और महिला स्वय...