हापुड़, जुलाई 26 -- श्रावण मास की पवित्र डाक कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर गढ़ कोतवाली पुलिस ने कच्चे घाट से डाक कांवड़ लाकर शिवभक्ति का परिचय दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पवित्र गंगा जल भरकर स्थानीय शिवालय में जलाभिषेक किया। शुक्रवार को तड़के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, दरोगा समेत कई सिपाही विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गंगाघाट पहुंचे। यहां उन्होंने संयम और श्रद्धा के साथ गंगा जल भरा। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी डाक कांवड़ के रूप में भागते हुए गंगा जल लेकर गढ़ लौटे। पुलिस टीम ने गढ़ क्षेत्र के प्राचीन कल्याणेश्वर शिव मंदिर में गंगाजल अर्पित कर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा क्षेत्र में बिना किसी बड़ी घटना के सकुशल सम्पन्न...