हापुड़, सितम्बर 20 -- शनिवार को एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में पहुंचते ही सबसे पहले अभिलेखों की जांच की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की हाजिरी चेक की। एसपी ने बैरक, मालखाना, हवालात और शस्त्रागार का निरीक्षण कर साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव पर संतोष जताया। वहीं, उन्होंने लंबित प्रकरणों और विवेचनाओं की फाइलें देखीं और समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए एसपी ने वहां तैनात महिला कर्मियों से फरियादियों की समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली हर पीड़िता को संवेदनशील व्यवहार के साथ त्वरित न्याय मिलना चाहिए। इसके अलावा एसपी ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली दे...