हापुड़, जून 9 -- प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दो दिवसीय आयोजित 23वीं यूपी स्टेट जूनियर फेडरेशन चैंपियनशिप में डीएम स्पोट्र्स एक्सीलेंस सेंटर की एथलेटिक्स टीम ने दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक के साथ कुल तीन पदकों पर अपना कब्जा किया। निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में वंशिका ने 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। वहीं, चिराग चौहान ने ऊंची कूद का रजत पदक प्राप्त किया। इस गौरवाविंत उपलब्धि पर डीएम स्पोट्र्स अकादमी के निदेशक ने कहा कि अकादमी निरंतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं जैसे-क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन फुटबॉल और एथलेटिक्स में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रया...