हापुड़, जुलाई 27 -- गढ़मुक्तेश्वर में ड्रोन उड़ने की घटना के बाद अब पिलखुवा में भी ड्रोन दिखने का दावा करने से हड़कंप मच गया हैं। रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मोहल्ला प्रहलादनगर में ड्रोन देखे जाने का दावा किया जा रहा है। एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालकर लिखा कि शनिवार की देर रात 12:30 बजे मोहल्ले में ड्रोन घूम रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह हवाई जहाज है। जो अपने गंतव्य पर जा रहा है, जबकि अन्य लोगों ने इसे शरारती तत्वों की हरकत बताया है। लोगों का कहना है लोगों में बिना बात के भ्रम फैलाया जा रहा है। जिससे वो परेशान रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि ड्रोन की बेवजह अफवाह उड़ाई जा रही है। ग...