हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़ के पशु मेले में आबकारी विभाग ने मंगलवार को छापेमारी कर करीब 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान आरोपी टीम को देखकर मौके से जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने मौके से शराब और बनाने के उपकरण जब्त कर लिए हैं। आबकारी इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मेला क्षेत्र के समीप कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे हैं। सूचना के आधार पर छापा मारा गया, जहां से शराब से भरे डिब्बे और भट्टी का सामान मिला। टीम के पहुंचते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया। आबकारी विभाग की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच गढ़ कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता ने कहा कि मेला क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और निर्माण पर सख्त निगरानी रखी ज...