हापुड़, जून 30 -- पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में आई मानसून की बारिश से गंगा उफान पर आनी शुरू हो गई है। खतरे के निशान से एक मीटर बह रहा गंगा का जल स्तर खादर में काकाठेर गांव को जा4ने वाले रास्ते तक आ गया है। जहां पर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए खुद ही नाव लगा दी है। नाव से चारा लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा गंगा के बीच टापू पर बसी गंगा नगर की आबादी का ब्रजघाट से आवागमन केवल नाव से ही है। पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश होने के कारण गंगा नदी उफान की ओर बढ़ रही है। जिससे गंगा खादर क्षेत्र के गांवों के पास पानी पहुंच गया है। जिससे पशु पालक अपनी निजी नावों पर सवार होकर पशुओं के लिए चारा लाने को मजबूर हैं। जो पशुओं के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगाकर गहरे जल के बीच पहुंच रहे हैं। गांव काकाठेर की मंढैया में सोमवार की दोपहर को गंगा नदी से पानी पहुंच गया। सड़...