हापुड़, नवम्बर 20 -- कार्तिक पूर्णिमा मेले में कानपुर जनपद की पुलिस लाइन से आने वाले पुलिस कर्मियों में 19 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न होने और उसके बाद उनको सुविधा शुल्क लेने वाले ड्यूटी हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच करने की बात कहीं गई है। इसको लेकर जनपदीय अधिकारियों से भी पत्राचार किया गया है। यह कार्रवाई मेला खत्म होने के बाद सामने आई तो अब चर्चा का विषय बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पतित पावनी मां गंगा के किनारे पर कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। मेले की सुरक्षा को लेकर इस बार भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा के बेहतर व्यवस्था की गई। जिसमें जनपद कि पुलि...