हापुड़, सितम्बर 24 -- महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा व सशक्तिकरण की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत गढ़ और सिंभावली ब्लॉक में साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डीएम के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर और आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। नगर में हुई रैली में चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज की छात्राओं और नगर पालिका परिषद के सफाई मित्रों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर महिला सुरक्षा, स्वच्छता और सशक्तिकरण का संदेश दिया। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई रैली ने राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान छात्राओं ने उत्साह के साथ नारे लगाते हुए लोगों से महिलाओं का सम्मान करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। आयोजको...