बांका, नवम्बर 9 -- चान्दन (बांका)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया झा एवं अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह ने पैरा मिलिट्री फोर्स के सहयोग से गढ़ुआ जंगल और बिहारो क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों में सघन गश्ती की तथा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मतदाताओं की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय पपरेवा स्थित मतदान केन्द्र का भी भौतिक सत्यापन किया। उन्...