शामली, अक्टूबर 7 -- चौसाना। सोमवार को चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव गढी हसनपुर स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर पर वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। परंपरा अनुसार, हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले में हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से माता के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह तीन बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन-यज्ञ के साथ माता के दरबार के कपाट खोले गए। इसके साथ ही भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना व प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। खासकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे। भक्तों ने माता के चरणों में नतमस्तक होकर अपने कष्टों के निवारण व मन्नतों की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रांगण में आस्था का वातावरण देखने को मिला।म...