लखीसराय, मई 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी विशनपुर में शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। आपसी विवाद को लेकर जगदीश साव और बाल्मीकि साव के बीच तीखा झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी, जो अचानक मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। मामले में दोनों ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण मे...