लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। गढ़ी रोड चौड़ीकरण के लिए सर्वे के बाद अतिक्रमण चिन्हित कर लिया गया है। मेला मैदान चौराहे से गढ़ी तक करीब डेढ़ किलो मीटर सड़क चौड़ी करने के साथ दोनों ओर नालियां भी बनवाई जाएंगी। रोड के सर्वे के दौरान के दौरान 18 लोगों का अतिक्रमण मिला है। नगर पालिका व जिला पंचायत ने अतिक्रमण हटाने को नोटिस जारी की है। डेढ़ किलोमीटर की यह सड़क काफी दिनों से जर्जर है। इस सड़क किनारे एसएसबी, पावर हाउस, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठान है। प्राइवेट बसें भी इसी रोड से निकलती हैं। एसडीएम की अध्यक्षता में पांच अफसरों की टीम गठित कर रोड का सर्वे कर रिपोर्ट मांगी गई। इसमें सड़क चौड़ी करने के साथ दोनों तरफ नालियां बनाई जाएंगी। बताया जाता है कि इस रोड के चौड़ीकरण में करीब डेढ़ करोड़ के लागत आएगी। पांच मीटर चौड़ी सड़क...